नमस्कार दोस्तों, जैसे की आप सभी जानते है भारतीय बाजार में मारुती सुजुकी की गाड़ियों बेहद क्रेज है मारुती सुजुकी की हर गाड़ी लांच होते ही धड़ल्ले से बिकने लगती है ऐसे में मारुती सुजुकी की Swift का नया वैरिएंट लोगो को खूब पसंद आ रहा है मारुती सुजुकी स्विफ्ट कम कीमत की एक शानदार फीचर्स वाली अट्रैक्टिव कार है तो आइये जानते है इस कार की कीमत और फीचर्स और होने वाली बचत के बारे में –
Table of Contents
Also Read – मिडिल क्लास फैमिली के दिलो में जगह बना रही Hero की झन्नाट बाइक, इतनी सी कीमत में अच्छे लुक के साथ लाये घर
आपको बता दें की देश की सेवा करने वाले इन जवानों के लिए इन स्टोर्स से काफी सस्ते में सामान उपलब्ध कराये जाते हैं अतः अब यह कार भी इन्हें काफी सस्ते दाम में उपलब्ध हो सकेगी। बता दें की इन स्टोर्स से कार लेने पर जवानों को GST भी कम देना होता है। सेना के जवानों को 28% के स्थान पर 14% टैक्स ही देना होता है। आइये अब आपको इन स्टोर्स पर इस कार की कीमतों के बारे में जानकारी देते हैं। Maruti Suzuki की मोस्ट डिमांडिंग कार Swift मिल रही बेहद सस्ते, महज इतनी कीमत में अच्छे फीचर्स के साथ ले जाये अपने घर
Maruti Suzuki Swift की नयी कार खरीदने पर होगी इतनी बचत
You will save so much on buying a new Maruti Suzuki Swift car
आपको बता दें की यदि आप शोरूम से मारुति सुजुकी न्यू स्विफ्ट के LXI ट्रिम को खरीदते हैं तो यहां पर इसके दाम 6,49,000 रुपये हैं। जब की स्टोर्स पर इसके दाम 5,72,265 रुपये से शुरू होते हैं। इस प्रकार से इसके बेस वेरिएंट पर आपको 76,735 का टैक्स सीधे तौर पर बच जाता है।
Maruti Suzuki Swift की कीमत और कितना टैक्स बचेगा
Maruti Suzuki Swift price and how much tax will be saved
इसी प्रकार से यदि आप इस कार के VXI वेरिएंट को खरीदते हैं तो बता दें की इसकी शोरूम कीमतें 7,29,500 रुपये हैं। जब की स्टोर्स पर यह आपको मात्र 6,37,136 रुपये में दी जा रही है। इस प्रकार से इस वेरिएंट पर आपको 6,37,136 रुपये का टैक्स बच जाता है।
Maruti Suzuki Swift में मिलते है कमाल के फीचर्स
Amazing features are available in Maruti Suzuki Swift
इसमें आपको काफी जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं साथ ही इसमें आपको काफी जबरदस्त इंटीरियर देखने को मिलता है। इस कार का केबिन भी काफी शानदार है। इसमें Rear AC वेंट्स दिए गए हैं। इसमें आपको वायरलेस चार्जर और डुअल चार्जिंग पोर्ट की सुविधा भी दी हुई है। रियर व्यू कैमरा, 9 इंच की फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट तथा एंड्रॉयड ऑटो एंड एपल कारप्ले का सपोर्ट भी इसमें आपको मिलता है। इन सबके अलावा इस कार में LED फॉग लैंप तथा ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल पैनल की सुविधा भी दी हुई है।