आजकल डेरी फार्मिंग के बिजनेस में लोगो का काफी इंटरेस्ट बढ़ रहा है पर लोगो को गाय की नस्लों में बहुत कन्फ्यूज़न है की कौनसी गाय खरीदना चाहिए आज हम ऐसी नस्ल की गाय के बारे में बताने वाले है जो दिखने में भी हट्टी कट्टी है और दूध देने की क्षमता भी बेहद अधिक है इस गाय की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत भी बेहद ज्यादा है तो आइये जानते है इस गाय के बारे में –
Table of Contents
बेहद महंगी है ये गाय
दुनियाभर में गाय एक अहम पशुधन है और इसकी कई प्रजातियां होती हैं. इनमें से कई गाय अपनी अलग-अलग खासियतों के लिए जानी जाती हैं. ब्रिड के हिसाब से गाय की कीमतें तय होती हैं. आमतौर पर एक अच्छी नस्ल की गाय 1-2 लाख रुपये में आ जाती है. क्या आप दुनिया की सबसे महंगी गाय के बारे में जानते हैं, जिसकी कीमत 40 करोड़ रुपये है. दरअसल यह गाय नीलामी में इतनी महंगी कीमत पर बिकी है. खास बात है कि यह गाय भारत की है और ब्राजील में जाकर एक नीलामी में बिकी. आंध्र प्रदेश के नेलोर की इस गाय को वियाटिना-19 एफआईवी मारा इमोविस के नाम से जाना जाता है. ब्राजील में नीलामी के दौरान यह गाय 4.8 मिलियन अमरीकी डॉलर में बिकी. इसके साथ ही यह दुनिया में सबसे महंगी कीमत पर बिकने वाली गाय बन गई है. ये है दुनिया की सबसे महंगी गाय, अंग्रेजो की पहली पसंद और नाम देसी देखे इस गाय की खासियत
दिखने में बेहद हट्टी कट्टी और आकर्षित गाय
नेलोर की इस गाय की नीलामी इस साल मार्च में ब्राजील में हुई थी. दरअसल इस दक्षिणी अमेरिकी देश में भारत की इस गाय की बड़ी डिमांड है. इस नस्ल की गाय 1868 में जहाज से पहली बार ब्राजील भेजा गया था. इस नस्ल की गाय का वैज्ञानिक नाम बोस इंडिकस है. यह भारत के ओंगोल मवेशियों की वंशज है, जो अपनी मजबूती के लिए जानी जाती है. 40 करोड़ में बिकी यह गाय चमकीले सफेद फर और कंधों पर बल्बनुमा कूबड़ वाली यह गाय भारत की मूल निवासी है
ब्राजील की सबसे पसंदीदा गाय
ओंगोल नस्ल के मवेशियों की सबसे बड़ी खासियत इसका मेटाबलिज्म है. यह गाय बेहद गर्म तापामन में भी रह सकती है. चूंकि, ब्राजील में बहुत गर्मी होती है इसलिए यहां इस गाय के पालन को पसंद किया जाता है. ब्राजील में करीब 80 प्रतिशत गाय नेल्लौर गाय हैं. इस गाय की दूध देने की क्षमता भी काफी अच्छी है. इन कई खूबियों के चलते नेल्लौर की ‘वियाटिना-19 एफआईवी मारा इमोविस’ दुनिया की सबसे महंगी गाय बनी है.